कवर्धा में बड़ी वारदात के फिराक में नक्सली, डंप में मिला तबाही का सामान.. देखिए

कवर्धा में बड़ी वारदात के फिराक में नक्सली, डंप में मिला तबाही का सामान.. देखिए

  •  
  • Publish Date - September 22, 2019 / 05:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में तरेगांव इलाके में पुलिस ने नक्सली डंप बरामद किया है। सर्चिंग पर निकली टीम ने तबाही का सामान बरामद किया है। घूमाछापर जंगल में 13 कुकर बम, लोहे के टुकड़े, प्रिंटर, तीन ड्रम, तार, 65 एटम बम के डिब्बे, नक्सली साहित्य के साथ कपड़े मिले हैं।

पढ़ें- चांद में छाई काली रात, विक्रम से नहीं हो सका संपर्क, अब मिशन ‘गगनया…

नक्सलियों के इस डंप से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि माओवादी यहां किसी बड़ी वारदात के फिराक में थे। बहरहाल जवानों ने अपनी सूझबूझ से नक्सलियों के के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है।

पढ़ें- बालाकोट एयर स्ट्राइक पर वायुसेना प्रमुख का खुलासा ..इसलिए रात के वक…

गौरतलब है बस्तर में फोर्स के दबाव के बाद नक्सली सुरक्षित स्थानों की तलाश में हैं। राजनांदगांव और कवर्धा की ओर इनका मूवमेंट काफी तेज हो गया है। पहले भी इस इलाके में नक्सली डंप बरामद किए गए हैं।

पढ़ें- दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए मतदान दलों की रवानगी शुरू, 273 केंद्रों में जवानों की तैनाती

हनी ट्रैप मामले में युवतियों से पूछताछ