नक्सलियों की बड़ी साजिश को सुरक्षाबलों ने किया नाकाम, बरामद किया 2 IED और रिमोट सिस्टम

नक्सलियों की बड़ी साजिश को सुरक्षाबलों ने किया नाकाम, बरामद किया 2 IED और रिमोट सिस्टम

  •  
  • Publish Date - December 15, 2020 / 08:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

बीजापुर। सुरक्षाबलों की टीम ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया है। डीआरजी और सीएएफ 19 डी की संयुक्त टीम ने दो जिंदा आईईडी बम बरामद किया। मौके पर बीडीएस की टीम ने निष्क्रिय कर नक्सली मंसूबों को नाकाम कर दिया।

Read More News:  18 दिसंबर से खुलेंगे प्रदेश के सभी स्कूल, पहले की तरह ही लगेंगी 10वीं और 12वीं की 

जानकारी के अनुसार गंगालूर-पुसनार मार्ग पर बुरजी के पास से जवानों ने दो आईईडी बरामद किया। सड़क निर्माण के दौरान 5-5 किग्रा के दो आईईडी बरामद किया। मौके पर बीडीएस की टीम ने आईईडी को निष्क्रिय किया।

Read More News: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 19 कोरोना मरीजों की मौत, 1615 नए संक्रमितों की पुष्टि

बता दें कि नक्सली बीते कुछ दिनों से लगातार आइईडी ब्लास्ट कर जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में नारायणपुर में कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद हुआ। वहीं अब फिर से बीजापुर के गंगालूर में आईईडी ब्लास्ट करने आईईडी बिछाया था। जिसे जवानों ने निष्क्रिय कर दिया।

Read More News:  ‘बघेल राज’ बदलाव के 2 साल: विकास की नई इबारत लिख रहा धमतरी, सच हो रहा मुख्यमंत्री का सपना