नक्सलियों ने फिर एक ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, बताया पुलिस का मुखबिर

नक्सलियों ने फिर एक ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, बताया पुलिस का मुखबिर

  •  
  • Publish Date - February 9, 2020 / 07:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र में नक्सलियों ग्रामीणों की हत्या का मामला थमने का नाम हीं नहीं ले रहा है। लगातार नक्सली ग्रामीणों को मुखबिर बताकर निर्ममता से हत्या कर रहे हैं। इसी बीच धूर नक्सल प्रभावित इलाका बारसूर से एक और ग्रामीण की हत्या की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या कर लाश सड़क किनारे फेंक दी। घटना की पुष्टि एसपी अभिषेक पल्लव ने की है। फिलहाल मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।

राज्य में पहली बार राजधानी से बाहर होगी केबिनेट मीटिंग, पर्यटन स्थल की तैयारियों में जुटा प्रशासन

मिली जानकारी के अनुसार बारसूर थाना क्षेत्र के मंगनार रोड गुफा चौक के पास एक ग्रामीण की लाश लावारिश हालत में मिली है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मौके से नक्सली पर्चे भी बरामद किए हैं, जिसमें ग्रामीण की हत्या मुखबिर होने के चलते किया है।

Read More: रविवि का खेल अधिकारी एटीएम ठगी का शिकार, ATM क्लोन कर आरोपी ने खाते से निकाले 80 हजार

बता दें कि बीते दिनों पंचायत चुनाव के दौरान भी नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर लाश रोड किनारे फेंक दी थी। बताया गया कि ग्रामीण डीआरजी जवान बनना चाहता था, जिसके चलते वह पुलिस कैंप में रहता था। पुलिस कैंप से गांव जाने पर नक्सलियों ने युवक की पिटाई भी की थी।

Read More: नेशनल हाइवे 30 पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत