भानुप्रतापपुर: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी और धान के एमएसपी को लेकर केंद्र से लंबी जंग के बाद सीएम भूपेश बघेल ने 2500 रुपए प्रति क्विंटल के धान खरीदी करने का ऐलान कर दिया है। हालांकि भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा तय कीमत 1815 रुपए पर ही धान खरीदी की जाएगी और उसके बाद बाकी धन राशि का भुगतान बोनस के तौर पर किया जाएगा।
वह, दूसरी ओर नक्सलियों ने बुधवार को आमाबेड़ा थाना क्षेत्र में पर्चे फेंककर और बैनर लगाकर धान का समर्थन मुल्य 2700 रुपए और 400 रुपए बोनस देने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने वनोपज के दाम में भी बढ़ोतरी करने की मांग की है।
Read More: एशियन गेम्स में मुस्कान किरार ने रचा इतिहास, बनीं पदक जीतने वाली मध्यप्रदेश की पहली तीरंदाज
गौरतलब है कि बीते दिनों भी नक्सलियों ने प्रदेश सरकार और इलाके के व्यापारियों को धमकी दते हुए पर्चे फेंके थे। नक्सलियों ने अपने पर्च में लिखा था कि किसानों का धान 2500 रुपए में खरीदा जाए। ऐसा नहीं करने पर जनताना अदालत में फैसला करने की बात भी कही गई थी।