नक्सलियों की मांग, 2700 रुपए हो धान का समर्थन मूल्य, किसानों को मिले 400 बोनस

नक्सलियों की मांग, 2700 रुपए हो धान का समर्थन मूल्य, किसानों को मिले 400 बोनस

  •  
  • Publish Date - November 28, 2019 / 03:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

भानुप्रतापपुर: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी और धान के एमएसपी को लेकर केंद्र से लंबी जंग के बाद सीएम भूपेश बघेल ने 2500 रुपए प्रति क्विंटल के धान खरीदी करने का ऐलान कर दिया है। हालांकि भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा तय कीमत 1815 रुपए पर ही धान खरीदी की जाएगी और उसके बाद बाकी धन राशि का भुगतान बोनस के तौर पर किया जाएगा।

Read Mroe: परिजन सोचते रहे कि बच्चे पढ़ाई कर ​रहे, इधर दोनों छात्राओं ने जहर खाकर कर ली खुदकुशी, जानिए…

वह, दूसरी ओर नक्सलियों ने बुधवार को आमाबेड़ा थाना क्षेत्र में पर्चे फेंककर और बैनर लगाकर धान का समर्थन मुल्य 2700 रुपए और 400 रुपए बोनस देने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने वनोपज के दाम में भी बढ़ोतरी करने की मांग की है।

Read More: एशियन गेम्स में मुस्कान किरार ने रचा इतिहास, बनीं पदक जीतने वाली मध्यप्रदेश की पहली तीरंदाज

गौरतलब है कि बीते दिनों भी नक्सलियों ने प्रदेश सरकार और इलाके के व्यापारियों को धमकी दते हुए पर्चे फेंके थे। नक्सलियों ने अपने पर्च में लिखा था कि किसानों का धान 2500 रुपए में खरीदा जाए। ऐसा नहीं करने पर जनताना अदालत में फैसला करने की बात भी कही गई थी।

Read More: उद्धव ठाकरे शाम 6.40 बजे लेंगे सीएम पद की शपथ, समारोह में शामिल होने मुंबई जाएंगे मुख्यमंत्री कमलनाथ