Using default author base
सुकमा: छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र सुकमा और तेलंगाना की सीमा से पुलिस नक्सली मुठभेड़ की खबर सामने आई है। खबर है कि ग्रेहाउंड जवानों ने मुठभेड़ में नक्सली कमांडर लिंगना को ढेर कर दिया है। वहीं, इस मुठभेड़ के बाद मृतक नक्सली का शव ले जा रहे जवानों पर नक्सलियों ने ग्रामीणों ने हमला कर दिया। हमले से ग्रेहाउंड फोर्स के 4 जवान भी घायल हो गए हैं। फिलहाल अतिरिक्त बल की मदद से नक्सली लिंगना का शव कोत्तागुड़म थाना लाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार तेलंगाना ग्रहाउंड फोर्स के जवान शनिवार को कोत्तागुड़म इलाके के जंगलों में सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। जवाबी फायरिंग में ग्रहाउंड जवानों ने नक्सली कमांडर लिंगना को ढेर कर दिया।
Read More: शादी डॉट कॉम पर युवती ने ठगा, विवाह का झांसा देकर लूटे लिए लाखों
ग्रामीणों ने जवानों पर किया हमला
मुठभेड़ के बाद ग्रहाउंड फोर्स के जवान मृतक नक्सली का शव लेकर आ रहे थे। इसी दौरान गांव के पास सैकड़ों ग्रामीणों ने जवानों पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि जवानों पर ग्रामीणों ने पत्थर और लाठी-डंडे से हमला कर दिया। ग्रामीणों के हमले से 4 जवान घायल हो गए हैं।
ग्रामीणों ने लगाया फर्जी मुठभेड़ का आरोप
बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने जवानों पर फर्जी मुठभेड़ कर ग्रामीण की हत्या करने का आरोप लगाया है। इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने जवानों पर पत्थर और लाठी-डंडे से हमला कर दिया।
Read More: फिरोज सिद्दीकी 2 अगस्त तक पुलिस रिमांड में, रायपुर कोर्ट का फैसला
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/57MzKonUjbo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>