तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आज होगा भव्य शुभारंभ, आदिवासी थाप पर झूमेगा पूरा प्रदेश

तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आज होगा भव्य शुभारंभ, आदिवासी थाप पर झूमेगा पूरा प्रदेश

  •  
  • Publish Date - December 27, 2019 / 02:07 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

रायपुर: तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवसी नृत्य महोत्सव का आज भव्य आगाज होगा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे। वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएम भूपेश बघेल करेंगे। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का शुभारंभ 27 दिसम्बर को साईंस कॉलेज मैदान में होगा। शुभारंभ अवसर पर लद्दाख, कर्नाटक, अरूणाचल प्रदेश, बेलारूस और छत्तीसगढ़ के कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी।

Read More: अवैध कब्जा का ​किया विरोध तो भू माफियाओं ने महिलाओं से की गाली-गलौज, मारपीट पर हो गए थे उतारू

तीन दिवसीय इस नृत्य महोत्सव में देश के 25 राज्य एवं केन्द्रशासित प्रदेशों के साथ ही 6 देशों के लगभग 1350 से अधिक प्रतिभागी अपनी जनजातीय कला संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे। आयोजन में बेलारूस, युगांडा, थाईलैण्ड, श्रीलंका, मालद्वीप, बांग्लादेश सहित छः देशों के आदिवासी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इस महोत्सव में 39 जनजातीय प्रतिभागी दल 4 विभिन्न विधाओं में 43 से अधिक नृत्य शैलियों का प्रदर्शन करेंगे।

Read More: तीन पार्षदों ने थामा कांग्रेस का हाथ, अब शहर सरकार बनाने के लिए 5 और सदस्यों की आवश्यकता

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार शाम राजधानी रायपुर स्थित साईंस कॉलेज मैदान पहुंचकर वहां 27 से 29 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की तैयारी का विस्तार से जायजा लिया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि एवं पशुपालन मंत्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम तथा खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत भी साथ थे।

Read More: चिकित्सा शिक्षा विभाग की 2136 सीटों पर 27 दिसंबर से करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन, 31 दिसंबर तक होगा सीटों का आवंटन