नन्हें से नंदी पी रहे गटागट दूध, शिवालयों में उमड़ा श्रध्दालुओं का हुजूम

नन्हें से नंदी पी रहे गटागट दूध, शिवालयों में उमड़ा श्रध्दालुओं का हुजूम

नन्हें से नंदी पी रहे गटागट दूध, शिवालयों में उमड़ा श्रध्दालुओं का हुजूम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: July 29, 2019 12:44 pm IST

सिंगरौली । जिले के गनियारी स्थित दो शिवालयों में रविवार देर रात से मंदिरो में विराजमान नंदी जी के द्वारा दूध पीने के कारण भक्तों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। भक्तों के मुताबिक रविवार 28 जुलाई की देर रात से सिंगरौली जिले के गनियारी स्थित दो मंदिरो में मंदिर में विराजमान नंदी जी के द्वारा दूध व पानी पिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल ने पुलिस को दी बधाई, शनिवार को मार गिराए थे 7 नक्सल…

चम्मच से नंदी महाराज को लोग पानी और दूध पिला रहे हैं। आश्चर्यजनक घटना के बाद भक्तगणों के द्वारा मंदिर परिसर में ही भजन- कीर्तन आरम्भ कर दिया गया है, क्षेत्रवासी इसे शिव जी का चम्मत्कार बता रहे हैं। मंदिर के पुजारी और भक्तगणों ने बताया कि मंदिर में विराजमान छोटे से नंदी महाराज ने अब तक 10लीटर से ज्यादा दूध पी लिया है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- साइबर सेल के 22 कर्मचारियों का तबादला, संबंधित थानों को भेजी गई सूच…

आकार में छोटे से नंदी जी के मुंह में जब दूध से भरी चम्मच लगाते हैं तो वो गटागट दूध पी जाते हैं। चम्ममच से दूध गिरा हो ऐसा भी आसपास नजर नहीं आता है। अब ये विज्ञान है भगवान का चमत्कार इसे तो सब अपने अपने तरीके से परिभषित कर सकते हैं पर सावन माह में घटी इस घटना से श्रध्दालुओं का उत्साह चरम पर है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/hYHbCMqrSEM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>


लेखक के बारे में