पंचतत्व में विलीन हुए नंद कुमार चौहान, CM शिवराज ने कहा उनके नाम से जाना जाएगा मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय और गन्ना अनुसंधान केंद्र

पंचतत्व में विलीन हुए नंद कुमार चौहान, CM शिवराज ने कहा उनके नाम से जाना जाएगा मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय और गन्ना अनुसंधान केंद्र

  •  
  • Publish Date - March 3, 2021 / 12:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

खंडवा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि यहां मेडिकल कॉलेज का नाम अब स्वर्गीय नंदकुमार चौहान के नाम पर होगा, साथ ही बुरहानपुर जिला चिकित्सालय का नाम भी स्वर्गीय नंदकुमार चौहान के नाम पर होगा। इनके अलावा शाहपुर में प्रस्तावित गन्ना अनुसंधान केंद्र का नाम भी नंद कुमार चौहान के नाम से जाना जाएगा। इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह भी ऐलान किया कि शाहपुर में नंदकुमार सिंह चौहान की प्रतिमा लगाई जाएगी और नगरपालिका का भवन भी नंदकुमार के नाम पर होगा। 

ये भी पढ़ें: पूर्व सांसद नंदकुमार सिंह चौहान की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, …

बता दें कि खंडवा-बुरहानपुर के भाजपा सांसद रहे नंदकुमार सिंह चौहान आज पंचतत्व में विलीन हो गए । नंदकुमार सिंह चौहान के खेत में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया, इससे पहले उनके पैतृक गांव शाहपुर में उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, जबलपुर सांसद राकेश सिंह, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव सहित अन्य कई बड़े नेता शामिल हुए।

उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री समेत करीब आधा दर्जन से ज्यादा मंत्री बुधवार को सड़क मार्ग और हवाई मार्ग से खंडवा पहुंचे। मंत्री कमल पटेल, गोपाल भार्गव,संजय पाठक, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, मोहन यादव, अरविंद भदोरिया खंडवा पहुंचे। सभी सड़क मार्ग से सीधे बुरहानपुर के लिए रवाना हो गए जहां उनके अंतिम यात्रा में शामिल होने के बाद वापस खंडवा के नागचुन हवाई पट्टी से भोपाल के लिए देर शाम रवाना हो जाएंगे। मंत्री कमल पटेल और गोपाल भार्गव ने सांसद के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें: नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के कारण आज स्थगित रहेगी मध्यप्रदेश विधा…

लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि नंदू भैया और हम 1985 में साथ में विधायक बने थे तब से अब तक साथ में राजनीति की उनके निधन का गहरा दुख है। वहीं कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि नंदू भैया का यू चले जाना सबके लिए खासकर भारतीय जनता पार्टी के लिए काफी निराशाजनक है सबने प्रयास किए लेकिन हम उन्हें बचा नहीं सके।

नंदकुमार सिंह चौहान के खेत में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया, इससे पहले उनके पैतृक गांव शाहपुर में उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, जबलपुर सांसद राकेश सिंह, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव सहित अन्य कई बड़े नेता शामिल हुए।