नगरीय निकाय चुनाव : खर्च का ब्यौरा नहीं देने पर सैकड़ों उम्मीदवारों को नोटिस जारी,निर्वाचन आयोग ने मांगा जवाब

नगरीय निकाय चुनाव : खर्च का ब्यौरा नहीं देने पर सैकड़ों उम्मीदवारों को नोटिस जारी,निर्वाचन आयोग ने मांगा जवाब

  •  
  • Publish Date - December 18, 2019 / 12:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में खर्चों का ब्यौरा नही देने वाले 413 प्रत्याशियों को निर्वाचन ने नोटिस जारी किया है। राज्य के 151 नगरीय निकायों के 2840 वार्डों में 10,162 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, इनमें से 9,794 उम्मीदवारों ने अपने चुनाव खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत कर दिया हैं ।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में धारा 144 लागू, प्रदर्शनकारियों से निपटेगी पुलिस

बिलासपुर जिले के 109 प्रत्याशी और रायपुर जिले के 156 प्रत्याशी, शेष अन्य जिलों के प्रत्याशी जिन्होंने ब्यौरा नही दिया हैं उन्हें नोटिस जारी किया है।

ये भी पढ़ें- ‘युवती’ बनकर सालों करता रहा कारोबारी से प्यार, इस तरह खर्च करवाए 50…

बलरामपुर, सरगुजा, सुकमा, महासमुंद और बेमेतरा ऐसे जिले हैं जहां के सभी अभ्यर्थियों ने अपना व्यय लेखा व्यय संपरीक्षकों को प्रस्तुत कर दिया है। आपको बता दें कि इस बार अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराया जा रहा है, पार्षद पद के लिए व्यय सीमा निर्धारण की गई है। जिसमें दो पाली में खर्च की पूरी जानकारी प्रत्याशी को देनी थी, अब तक पहली पारी के ही 413 प्रत्याशियों ने खर्च का ब्यौरा नही दिया है । निर्वाचन आयोग ने 19 दिसंबर तक खर्च का हिसाब मांगा है।