नगरीय निकाय चुनाव : प्रभारी मंत्री ने किया कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार, बीजेपी के पूर्व सांसद ने साधा सरकार पर निशाना

नगरीय निकाय चुनाव : प्रभारी मंत्री ने किया कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार, बीजेपी के पूर्व सांसद ने साधा सरकार पर निशाना

  •  
  • Publish Date - December 17, 2019 / 03:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

डोंगरगढ़ । छत्तीसगढ़ में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव में मतदान के लिए मात्र दो दिन ही शेष है,चुनाव में राजनितिक पार्टियो ने अपने अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है,जहां एक ओर कांग्रेस ने जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर को चुनाव में जिम्मेदारी दी है।

यह भी पढ़ें – नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विकास का नया अध्याय गढ़ रही महिलाएं, विभि…

भाजपा ने पूर्व सांसद अभिषेक सिंह को जिम्मेदारी दी है,चुनाव के अंतिम चरणों में मंगलवार को पूर्व सांसद अभिषेक सिंह भी डोंगरगढ़ पहुचे तथा अपने पार्टी के पार्षद उम्मीदवार के पक्ष में नुक्कड़ सभाएं की। अभिषेक सिंह ने लोगों से बीजेपी के प्रत्याशियों को जिताने अपील की।

यह भी पढ़ें – प्रदेश में इन चार दिनों में बंद रहेगी शराब दुकाने, कलेक्टर को निर्द…

इस दौरान अभिषेक सिंह ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार करते हुए कहा, कांग्रेस पार्टी प्रदेश की जनता से झूठ बोलकर सत्ता पर आई है,उन्होंने प्रदेश की जनता से वादाखिलाफी की है, उनके एक साल के कार्य में ही जनता त्रस्त हो गई है तथा नगरीय चुनाव में जनता कांग्रेस को धूल चटायेगी,

यह भी पढ़ें – मौसम और मुख्यअतिथि के न आने पर दीक्षांत समारोह रद्द, भड़के छात्रों …

कांग्रेस से मंत्री मोहम्मद अकबर भी डोंगरगढ़ पहुचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली तथा चुनाव में जीत के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।