भोपाल। मध्यप्रदेश में विधायकों और सांसदों को 31 अगस्त तक घर आवंटित कर दिया जाएगा। तय समय पर काम पूरा नहीं होने पर आवास संघ को हर दिन 10 हजार का जुर्माना देना होगा। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने नवनर्मित आवास का निरीक्षण के दौरान सख्त निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें- प्रदेश सरकार ने फिर लिया 1000 करोड़ का कर्ज, बीते 4 महीनों में 5250 करोड़
बता दें कि राजधानी भोपाल में विधायकों और सांसदों के लिए बनाए जा रहे आवास के लिए अब तक 117 विधायकों और सांसदों ने आवेदन दिया है।
ये भी पढ़ें- नहीं होगा जनरल प्रमोशन, MCI ने सभी परीक्षाएं जल्द से जल्द आयोजित करने के दिए निर्देश
लॉटरी सिस्टम को लेकर विधायकों की 5 सदस्य कमेटी बनाई गई है। लॉटरी सिस्टम के तहत जनप्रतिनिधियों घर आवंटित किया जाएगा। बता दें कि भोपाल के रचना नगर में विधायकों और सांसदों के लिए घर बनाए गए हैं।