भोपाल/इंदौर। मध्यप्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के बीच अब एक अच्छी खबर सामने आई है..MPPSC ने कोरोना महामारी के कम होते मामलों के बीच अब आगामी भर्ती परीक्षाओं के लिए संभावित परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है…कैलेंडर के मुताबिक राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 25 जुलाई को होगी, अगस्त में इसका रिजल्ट जारी किया जाएगा, इसके अलावा एमपीपीएससी मुख्य परीक्षा 2020 इसी साल 23 से 28 नवंबर के बीच आयोजित होगी। जनवरी में इसका रिजल्ट आएगा और मार्च में इंटरव्यू होंगे।
ये भी पढ़ें: निजी स्कूल अभी नहीं बढ़ा सकेंगे छात्रों की फीस, सभी कलेक्टर्स और शिक्षाधिकार…
हालांकि कोरोना महामारी की पहली और दूसरी लहर की वजह से पहले ही कैलेंडर पूरी तरह से गड़बड़ा गया है और अब जाकर राज्य सेवा परीक्षा आयोजित की जा रही है..फिलहाल जिन परीक्षाओं की संभावित तिथियां जारी की गई है, उनमें राज्य सेवा परीक्षा, राज्य वन सेवा परीक्षा, दंत शल्य चिकित्सक परीक्षा 2019, राज्य अभियांत्रिकी सेवा 2020, चिकित्सा अधिकारी 2021, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में सहायक अधीक्षक, सहायक संचालक संवर्ग (सामाजिक न्याय), सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी 2021, उप पुलिस अधीक्षक (रेडियो-कम्प्यूटर) और राज्य अभियांत्रिकी सेवा 2021 शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: JEE Mains Exam date 2021 : केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निश…
हर साल इन परीक्षाओं में लाखों अभ्यर्थी अपनी किस्मत आज़माते हैं और इस साल भी यही स्थिति है।