भोपाल: कोरोना संकट के बीच कल से मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही है। जारी निर्देश के अनुसार एक दिन में दो पेपर की परीक्षाएं ली जाएगी और परीक्षा दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 3682 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों में लगभग साढ़े 8 लाख छात्र 12वीं बोर्ड की परीक्षा देंगे।
माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार कल दो विषयों की परीक्षाएं होंगी। पहली पाली में सुबह 9 बजे से केमिस्ट्री और दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से भूगोल का पेपर होगा। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों में सरकार की गाइडलाइन को पालन करते हुए पूरी तैयारी की गई है।
गौरतलब है कि कोरोना संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया था। इस दौरान सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थाओं को भी बंद करने का निर्देश दिया था। वहीं लॉकडाउन में जारी परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया गया था। लेकिन अब हालात सुधरने के साथ ही परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।
Read More: निर्वाचन आयोग का अधिकारी निकला कोरोना पॉजिटिव, पूर स्टाफ को क्वारंटाइन करने की तैयारी