सांसद संतोष पांडेय ने लोकसभा में उठाया छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध का मामला, इन मामलों की उच्च स्तरीय जांच की मांग

सांसद संतोष पांडेय ने लोकसभा में उठाया छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध का मामला, इन मामलों की उच्च स्तरीय जांच की मांग

  •  
  • Publish Date - March 22, 2021 / 05:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। यहां रोजाना रेप, हत्या, लूट और चाकूबाजी जैसी घटनाएं सामने आ रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने प्रदेश में बढ़े अपराध के मुद्दे को लोकसभा में उठाया है।

Read More: ‘भूलन द मेज’ को नेशनल अवार्ड मिलने पर नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने दी बधाई, कहा- हमारी फिल्म संस्कृति को मिलेगी नई पहचान

सांसद संतोष पांडेय ने छत्तीसगढ़ के बठेना गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत के मामले को लोकसभा में उठाते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। साथ ही कवर्धा जिले के रोल गांव में हुई हत्या की घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

Read More: मध्यप्रदेश में कोरोना के 1348 नए मरीज आए सामने, दो मरीजों की मौत, 754 मरीज हुए स्वस्थ

बता दें कि पाटन के बठेना गांव में शनिवार को एक ही परिवार के पांच लोगों की लाश मिली थी। बताया गया कि तीन लोगों के शव जली हुई हालत में मिली थी, जबकि 2 की लाश फांसी पर लटकी मिली थी। रामब्रिज गायकवाड़ व पुत्र संजू का शव फंदे में लटका मिला था। वहीं, पत्नी और दो बेटी दुर्गा व ज्योति का शव पैरावट में जला हुआ था।

Read More: मनोज वर्मा की ‘भूलन द मेज’ को बेस्ट छत्तीसगढ़ी फिल्म का अवॉर्ड, जानिए क्या है इस मूवी की खासियत, जिससे मिली राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति