सांसद संतोष पाण्डेय ने लोकसभा में उठाया अवैध रेत उत्खनन का मामला, सागौन तस्करी और रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की | MP Santosh Pandey raised the issue of illegal sand quarrying in Lok Sabha

सांसद संतोष पाण्डेय ने लोकसभा में उठाया अवैध रेत उत्खनन का मामला, सागौन तस्करी और रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

सांसद संतोष पाण्डेय ने लोकसभा में उठाया अवैध रेत उत्खनन का मामला, सागौन तस्करी और रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : February 13, 2021/12:42 pm IST

दिल्ली। राजनांदगांव के सांसद संतोष पाण्डेय ने आज लोकसभा में अवैध उत्खनन का मामला उठाया, उन्होंने तस्करों व अवैध उत्खनन करने वालों पर कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही मोहला मानपुर और चौकी में सागौन तस्करों पर भी कार्रवाई की मांग की।

ये भी पढ़ें: सांसद संतोष पांडेय ने उठाया प्रसारण माध्यम में छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृ…

भाजपा सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा कि राज्य सरकार के संरक्षण में धड़ल्ले से अवैध रेत उत्खनन हो रहा है। जहां NGT के गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही। सांसद पाण्डेय ने इस प्रकार की गतिविधियों को पर्यावरण संरक्षण के खतरा बताया।

ये भी पढ़ें: रायपुर में 201 पाकिस्तानियों को मिली पनाह, प्रदेश में कुल 1300 विदे…

बता दें कि इसके पहले सांसद संतोष पांडेय ने शुक्रवार को लोकसभा में छत्तीसगढ़ी भाषा को टीवी में प्रसारित किए जाने की मांग की थी। जिस पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सदन में कहा है कि जल्द ही वे इस मांग को पूरा करने का प्रयास करेंगे। लोकसभा में छत्तीसगढ़ राज्य गीत से अपनी भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि जिस प्रकार से पूरे विश्व में भारत को माता का दर्जा दिया गया है। वैसे ही छत्तीसगढ़ को माता का दर्जा मिला हुआ है।

ये भी पढ़ें: भूपेश कैबिनेट के अहम फैसले! बस्तर संभाग के जिलों में ‘बस्तर फाईटर्स…

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/TsftJGzgS9I” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>