सांसद रवि किशन बोले- दिग्गी राजा को बोलने दिया जाए, वे जब-जब बोले हैं तब-तब भाजपा को हुआ है फायदा

सांसद रवि किशन बोले- दिग्गी राजा को बोलने दिया जाए, वे जब-जब बोले हैं तब-तब भाजपा को हुआ है फायदा

  •  
  • Publish Date - September 1, 2019 / 10:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

ग्वालियर: मध्य प्रदेश में जहां एक ओर कांग्रेस पार्टी में पीसीसी चीफ के नाम का लेकर घमासान मचा हुआ है। वहीं, दूसरी ओर पूर्व ​सीएम दिग्विजय सिंह के विवादित बयान को लेकर एक बार फिर सियासी गलियारों में भूचाल आ गया है। अब भाजपा सांसद रवि किशन ने दिग्विजय सिंह की तारीफ की है। रवि किशन ने कहा है कि दिग्विजय सिंह को बोलने दिया जाए, वो जब-जब बोले हैं तब-तब भाजपा को फायदा हुआ है।

Read More: BPL के बाद APL कार्ड बनाने की तैयारी, गरीबी रेखा से उपर वालों को भी कम दर पर मिलेगा चावल

उन्होंने आगे कहा है कि जब-जब दिग्गी राजा बोले हैं तब तक भाजपा ने एक राज्य अपने पाले में किया है। मध्यप्रदेश में भी आने वाले समय में भाजपा अपनी सरकार बनाएगी। इस दौरान रवि किशन उन्नाव रेप केस पर पूछे गए सवाल से कन्नी काटते हुए नजर आए। उन्होंने इस सवाल पर कहा कि पार्टी का वरिष्ठ नेतृत्व ही ध्यान देने के लिए सक्षम हैं। इक्का-दुक्का घटनाओं से पार्टी की छवि पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Read More: Manmohan Singh On GDP : देश की गिरती GDP और बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने जताई चिंता, कहा- भारत लंबी मंदी की तरफ

बता दें कि दिग्विजय ने कहा है कि मुसलमानों से ज्यादा गैर मुसलमान आईएसआई के लिए जासूसी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी और बजरंग दल भी आईएसआई से पैसा ले रहे हैं। दिग्गी ने बीजेपी और बजरंग दल के बाद मोदी सरकार पर भी हमला बोला। दिग्गी राजा ने कहा कि मोदी सरकार में लगातार अर्थव्यवस्था खराब हो रही है। लोग बेरोजगार हो रहे हैं।

Read More: हरतालिका तीज : मैं तुलसी तेरे आंगन की…

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/CeaD6QSBYTY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>