ग्वालियर: मध्य प्रदेश में जहां एक ओर कांग्रेस पार्टी में पीसीसी चीफ के नाम का लेकर घमासान मचा हुआ है। वहीं, दूसरी ओर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के विवादित बयान को लेकर एक बार फिर सियासी गलियारों में भूचाल आ गया है। अब भाजपा सांसद रवि किशन ने दिग्विजय सिंह की तारीफ की है। रवि किशन ने कहा है कि दिग्विजय सिंह को बोलने दिया जाए, वो जब-जब बोले हैं तब-तब भाजपा को फायदा हुआ है।
Read More: BPL के बाद APL कार्ड बनाने की तैयारी, गरीबी रेखा से उपर वालों को भी कम दर पर मिलेगा चावल
उन्होंने आगे कहा है कि जब-जब दिग्गी राजा बोले हैं तब तक भाजपा ने एक राज्य अपने पाले में किया है। मध्यप्रदेश में भी आने वाले समय में भाजपा अपनी सरकार बनाएगी। इस दौरान रवि किशन उन्नाव रेप केस पर पूछे गए सवाल से कन्नी काटते हुए नजर आए। उन्होंने इस सवाल पर कहा कि पार्टी का वरिष्ठ नेतृत्व ही ध्यान देने के लिए सक्षम हैं। इक्का-दुक्का घटनाओं से पार्टी की छवि पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
बता दें कि दिग्विजय ने कहा है कि मुसलमानों से ज्यादा गैर मुसलमान आईएसआई के लिए जासूसी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी और बजरंग दल भी आईएसआई से पैसा ले रहे हैं। दिग्गी ने बीजेपी और बजरंग दल के बाद मोदी सरकार पर भी हमला बोला। दिग्गी राजा ने कहा कि मोदी सरकार में लगातार अर्थव्यवस्था खराब हो रही है। लोग बेरोजगार हो रहे हैं।
Read More: हरतालिका तीज : मैं तुलसी तेरे आंगन की…
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/CeaD6QSBYTY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>