Publish Date - April 29, 2021 / 04:31 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST
भोपाल: मोदी सरकार के निर्देशानुसार एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है। वैक्सीनेशन के लिए राज्य की सरकारेां ने वैक्सीनेशन के लिए पूरी तैयारी कर ली है। लेकिन अब एक मई से होने वाले टीकाकरण पर संकट गहराने लगा है। दरअसल राज्यों की ओर से वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को ऑर्डर तो लगा दिया है, लेकिन टीके की डोज राज्यों को नहीं मिला है। इसी के चलते मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने 1 मई से वैक्सीनेशन नहीं करने का फैसला लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शिवराज सरकार ने 1 मई से होने वाले टीकाकीरण के लिए 45 लाख वैक्सीन का ऑर्डर दिया है। लेकिन कंपनी की ओर से अब तक सप्लाई नहं की गई है। इसी के चलते सरकार ने एक मई से 18 से 44 साल के बीच के लोगों का टीकाकरण नहीं करने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि सरकार को कंपनी की ओर से 3 मई को वैक्सीन की खेप मिलेगी।