Publish Date - May 11, 2021 / 02:49 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST
जबलपुर: कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने लॉकडाउन लगा दिया है। लेकिन लॉकडाउन अब लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश की न्यायधानी जबलपुर से सामने आया है, जहां एक व्यापारी ने कृषि उपज मंडी में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि व्यापारी पर बीज कंपनी की ओर से पेमेंट करने का दबाव बनाया जा रहा था। फिलहाल मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला विजयनगर थाना क्षेत्र का है, जहां सुरेश कुशवाहा नाम के व्यापारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक सुरेश कुशवाहा का कृषि उपज मंडी में बीज की दुकान है और वह लॉक डाउन में लाखों का उधार वापिस न मिलने से परेशान था। वहीं, दूसरी ओर लगातार बीज कंपनियों से भुगतान करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। परेशान होकर व्यापारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।