Publish Date - May 31, 2021 / 01:59 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST
सागर: मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री शिवराज सरकार 01 जून से प्रदेश में अनलॉक के लिए निर्देश जारी कर दिया है, जिसके बाद से प्रदेश के कई जिलों में अनलॉक का आदेश जारी कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर जिन जिलों में संक्रमण दर 5 प्रतिशत से अधिक है वहां लॉकडाउन आगे बढ़ाया जा रहा है। इसी कड़ी में सागर जिला प्रशासन ने भी लॉकडाउन आगे बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सागर कलेक्टर ने सोमवार को क्राइसेस मैनेजमेंट की टीम की बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान कोरोना संक्रमण, रिकवरी और वैक्सीनेशन को लेकर चर्चा की गई। बैठक में यह फैसला लिया गया है जिले में लॉकडाउन 4 जून तक बढ़ाया जाएगा। बैठक के बाद जिला कलेक्टर दीपक सिंह ने आदेश जारी कर दिया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिया है कि कि प्रदेश के 5% से अधिक संक्रमण वाले तथा 5% से कम संक्रमण वाले जिलों के लिए अनलॉक की पृथक-पृथक गाइड लाइन होगी। प्रदेश के इंदौर, भोपाल, सागर तथा मुरैना जिलों में 5% से अधिक संक्रमण है। यदि कही भी संक्रमण बढ़ता है तो प्रतिबंध पुन: लागू किए जाएंगे।