Publish Date - June 3, 2021 / 05:49 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST
दतिया: कोरोना से मुक्ति के लिए लोग धर्म कर्म का भी सहारा ले रहे है। दतिया जिले में ऐसी ही तस्वीरें नजर आई। कहीं कलश यात्रा निकाली जा रही है, तो कहीं हवन-पूजन हो रहा है। नीवरी गांव की आदिवासी महिलाएं बगैर जूते-चप्पल पहने कलश यात्रा निकाल रही है और माता मंदिर में जल चढ़ा कर कोरोना महामारी से मुक्ति की प्रार्थना कर रही है।
इन महिलाओं ने 5 गांव में माता स्नान का संकल्प लिया है। हर रोज एक नए गांव के माता मंदिर पर पहुंचकर उन्हें स्नान कराया जा रहा है। इनका मानना है कि इससे उनके गांव में बीमारी नहीं फैलेगी। दूसरी ओर पंडोखर इलाके के हनुमान मंदिर पर कोरोना महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए श्रीराम महायज्ञ किया जा रहा है।
बताया गया कि ये यज्ञ मंदिर के महंत पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज करा रहे है। पंडोखर धाम मंदिर के संस्थापक मुकेश गुप्ता ने बताया कि प्राचीन वैदिक पद्धति से यज्ञ हवन अनुष्ठान करने से समस्त प्रकार के दैहिक, दैविक और भौतिक तापों से मुक्ति मिलती है।