Publish Date - April 30, 2021 / 03:22 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST
जबलपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए मरीजों और मौत के आंकड़ों का नया रिकॉर्ड बन रहा है। हालात पर काबू पाने के लिए सरकार ने लॉकडाउन लगा दिया है। वहीं, दूसरी ओर कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इस भीषण महामारी के दौर में भी लापरवाही करने में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला जबलपुर से सामने आया है, जहां कोविड गाइडलाइन को ताक में रखकर शादी समारोह का आयोजन किया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार मामला हनुमानताल थाना क्षेत्र का है, जहां शादी समारोह का आयोजन किया गया था। बताया गया कि इस दौरान अनुमति से ज्यादा लोग समारोह में शामिल हुए थे। इस बात की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और दबिश देकर कार्रवाई की गई। प्रशासन ने आयोजक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज 12 हजार 400 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। दूसरी ओर 24 घंटे में 97 मरीजों की मौत उपचार के दौरान हो गई। वहीं आज 13 हजार 584 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।
प्रदेश में नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 90 हजार 796 हो गई है। वहीं मौत के आंकड़ों को देखें तो अब तक 5 हजार 616 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है।प्रदेश में अब तक 5 लाख 63 हज़ार 327 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। वहीं अब तक 4 लाख 66 हजार 915 मरीज स्वस्थ हुए हैं।