Publish Date - May 21, 2021 / 10:52 AM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST
इंदौर: तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने कई राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। लेकिन हालात सुधरने के साथ ही अब जिला प्रशासन ने कोरोना कर्फ़्यू से राहत देने का फैसला किया है। इंदोर कलेक्टर मनीष सिंह ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि 1 जून से शहर में कर्फ़्यू से राहत मिलेगी।
कलेक्टर मनीष सिंह ने आगे कहा कि जिन क्षेत्रों में संक्रमण रहेगा उन क्षेत्रों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। जोनवार संक्रमण की समीक्षा कर जनता कर्फ़्यू से मुक्ति दी जाएगी। ऐसे क्षेत्र जहां संक्रमण अधिक होगा, उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट बनाकर कर बंद कर दिया जाएगा।
जहां संक्रमण की दर कम होगी, वहां 1 जून से खुलने बाजार लगेंगे। पहले चरण में सब्जी किराना,थोक व्यापार और निर्माण गतिविधियों को छूट मिलेगी और दूसरे चरण में दुकानें, रेस्टोरेंट में टेक अवे की अनुमति होगी।