ग्वालियर: प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने जमकर तबाही मचाई है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं और मौत के आंकड़े भी 100 से पार जा रहे हैं। हालात को देखते हुए प्रदेश में 7 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि ग्वालियर जिला प्रशासन ने शराब दुकानों को 7 मई तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।
Read More: छत्तीसगढ़ में कल आएगी 1.5 लाख Covaxin की बड़ी खेप, 18+ लोगों का होगा वैक्सीनेशन
वहीं, जिला प्रशासन ने कोविड-19 के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए ग्वालियर जिले में आगामी 7 मई तक जनता कर्फ्यू लागू किया है। जनता कर्फ्यू के दौरान जारी किए गए प्रतिबंधात्मक आदेशों का पालन सख्ती के साथ हो, यह भी सुनिश्चित किया जायेगा। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित हुई क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिये प्रतिबंधात्मक आदेशों का पालन सख्ती के साथ करने का निर्णय लेने के साथ ही शहरवासियों को जन जागरूकता के माध्यम से भी कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने में सहयोगी बनने की अपील की गई। बैठक में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी, ग्रामीण अध्यक्ष कौशल शर्मा सहित क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्य पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, मदन कुशवाह, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के मानसेवी सचिव प्रवीण अग्रवाल, कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल, पूर्व भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष वीरेन्द्र जैन के साथ ही कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, एडीएम रिंकेश वैश्य सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में शादी समारोह एवं अन्य समारोह को सार्वजनिक तौर पर करने की रोक लगाने का भी निर्णय लिया गया। शादी समारोह एवं अन्य आयोजन नागरिक अपने घरों पर निर्धारित संख्या में ही कर सकेंगे। इसके साथ ही बैंड-बाजे और आतिशबाजी के उपयोग पर भी प्रतिबंध रहेगा। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक में कहा है कि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी संक्रमण की चैन को रोकने के लिये कार्रवाई की जायेगी।
उन्होंने बैठक में यह भी स्पष्ट किया कि प्रतिबंधात्मक आदेश विस्तार से जारी किया जायेगा। जिसमें सभी प्रकार के प्रतिबंध एवं जिन वस्तुओं के विक्रय के लिए छूट रहेगी, उनका उल्लेख किया जायेगा। उन्होंने ग्वालियर में ऑक्सीजन प्रबंधन के साथ-साथ रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता और उसके वितरण की प्रक्रिया के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी। बैठक में क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। जिन पर पूर्ण गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया।