Publish Date - May 1, 2021 / 10:18 AM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST
जबलपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए मरीजों और मौत के आंकड़ों का नया रिकॉर्ड बन रहा है। हालात पर काबू पाने के लिए सरकार ने लॉकडाउन लगा दिया है। इसी बीच खबर आ रही है कि जिला प्रशासन ने 15 दिनों तक जिले में ड्राई डे घोषित कर दिया है। यानि आगामी 15 दिनों तक यहां शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इस संबंध में जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आदेश जारी कर दिया है।
इससे पहले जिला प्रशासन ने कल जिले में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का आदेश जारी किया था। जारी आदेश के अनुसार 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा। कोरोना कर्फ्यू के दौरान जिले में सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं को छूट रहेगी। वहीं, शेष अन्य सेवाओं पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है।
वहीं, जिले में कोरोना के आंकड़ों पर गौर करें तो यहां कल 759 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी और 8 संक्रमितों की मौत हो गई। कल हुई मौत के बाद जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा 424 पहुंच गया है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 6020 हो गई है।