बेटी से मिलने बुजुर्ग ने पैदल ही तय कर दी 90 किलोमीटर की दूरी, हालत देख पसीजा सैनिक का दिल, की मदद
बेटी से मिलने बुजुर्ग ने पैदल ही तय कर दी 90 किलोमीटर की दूरी, हालत देख पसीजा सैनिक का दिल, की मदद
खरगोन: कोरोनाकाल में कई ऐसे तस्वीरें सामने आ रही है जो मानव जाति को गर्व महसूस कराती है। ऐसे ही एक खबर खरगोन जिले से आई है, जहां 75 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी गर्भवती बेटी से मिलने 90 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर उनसे मिलने की सोची। लेकिन बीच रास्ते में भूख-प्यास लगने के कारण उसने एक मंदिर में ही रात गुजारने की सोची।
Read More: ताउते के बाद अब ट्रेनों पर ‘यास चक्रवात’ का असर, 9 ट्रेनों को किया गया रद्द
तभी रात करीब 2 बजे हॉस्पीटल से ड्यूटी कर वापस लौट रहे, पुलिसकर्मी शुभम की नजर उस बुजुर्ग पर पड़ी। सैनिक ने उसे अपने घर ले जाकर भोजन कराया और रात को ही करीब 3 बजे उस बुजुर्ग को उनकी बेटी के यहां छोड़कर वापस लौटा आया। पुलिसकर्मी के इस काम से पूरा पुलिस विभाग उस पर गर्व कर रहा है। इस नेक काम से दूसरे को भी सीख लेनी चाहिए कि कैसे हमें मुसीबत के समय एक-दूसरे का सहयोग करना चाहिए।

Facebook



