Publish Date - May 24, 2021 / 05:17 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST
भोपाल: कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के अधिकतर जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। वहीं, संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद सरकार प्रदेश में अनलॉक करने की तैयारी कर रही है। वहीं, राजधानी भोपाल के 73 क्षेत्रों में कोरोना ब्लास्ट होने के बाद जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया ने इलाकों को कंटेनमेट जोन घोषित कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल के बैरागढ़, MP नगर, टीटी नगर, गोविंदपुरा, बेरसिया, कोलार सहित 73 क्षेत्रों को कंटनेमेंट जोन बना दिया गया है। जारी निर्देश के अनुसार कंटेनमेंट जोन में आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा और कंटेनमेंट जोन के लोगों को होम क्वारंटाइन में रहना होगा। रहवासियों को केवल आवश्यक सुविधाओं के लिए घर से बाहर जाने की अनुमति होगी। इस संबंध में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने आदेश जारी कर दिया है।