Publish Date - April 19, 2021 / 11:26 AM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST
इंदौर: प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण ने सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। हालात दिन ब दिन काबू से बाहर होते नजर आ रहा है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हजारों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है, साथ ही मरीजों के मौत के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है। हालात को देखते हुए इंदौर जिला प्रशासन ने शादी समारोह पर बैन लगा दिया है। इस संबंध में इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने निर्देश जारी कर दिया है।
जिला प्रशासन ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि 30 अप्रैल तक वैवाहिक कार्यक्रमों की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी प्रकार के आयोजनों पर रोक लगा दिया जाए। लोग अगर शादी समारोह की अनुमति के लिए आते हैं तो उन्हें परमिशन न दिया जाए, बल्कि शादी को आगे बढ़ाने की अपील करें।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कल 12 हजार 248 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले और 24 घंटे में 66 मरीजों की मौत उपचार के दौरान हो गई। वहीं आज 7 हजार 495 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।
इसके बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 68 हजार 576 हो गई है। वहीं मौत के आंकड़ों को देखें तो अब तक 4 हजार 495 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है। प्रदेश में अब तक 4 लाख 08 हज़ार 80 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। वहीं अब तक 3 लाख 34 हजार 947 मरीज स्वस्थ हुए हैं।