Publish Date - May 11, 2021 / 03:09 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST
पन्ना: प्रदेश में एक ओर जहां कोरोना संक्रमण के लिए सरकार तमाम कोशिशें कर रही है तो वहीं दूसरी ओर लोग लगातार लापरवाही बरतने में लगे हुए हैं। दरअसल गंगा नदी में लाशें मिलने के बाद अब प्रदेश की रुंज नदी में 6 से अधिक लोगों की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने लाशों के बाद जलाने के बजाय नदी में बहा दिया। मामला अजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।
बता दें कि बिहार के बक्सर में गंगा नदी में दर्जनों लाशों के मिलने के बाद अब उससे सटे यूपी के गाजीपुर और बलिया में 40 से ज्यादा शव दिखाई दिए हैं। ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये शव यूपी के जिलों से ही बहकर आ रही हैं। इसके बाद बलिया और गाजीपुर में प्रशासन ने गंगा घाट किनारे सतर्कता बढ़ाई तो कई और लाशें बहती दिखाई दी। बलिया में 40 से ज्यादा शवों को बाहर निकाला गया है। कोरोना पीड़ितों की लाश होने की आशंका में लोगों में दहशत है।
बलिया के उजियार घाट और भरौली पर बहकर आए दर्जनों शवों को पुलिस ने निकलवाया है। बताया जा रहा है कि उजियार में 40 और भरौली में 6 शवों को पुलिस ने गंगा से बाहर निकलवाया है। पुलिस प्रशासन ने जेसीबी गड्ढा खोदवाकर सभी शवों को जमीन में गड़वाया है। बलिया के उजियार घाट के ठीक उस पार बिहार का बक्सर है।