Publish Date - April 23, 2021 / 06:10 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST
विदिशाः मानवता को शर्मशार करने वाली एक तस्वीर विदिशा के अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज में देखने को मिली, जहां एक जर्जर एंबुलेंस में डेड बॉडी को रखकर एंबुलेंस मुक्तिधाम की ओर ले जाया जा रहा था। इसी बीच एंबुलेंस का गेट खुलता है और कोरोना संक्रमित डेड बॉडी सड़क पर गिर जाती है, जिसकी तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई।
कोरोना मरीज की मौत के बाद लाश की ऐसी हालत देखकर परिजन हंगामा करने लगते हैं, उनका कहना है दो दिन से परेशान हैं लेकिन मरीज की कोई जानकारी नहीं दी जा रही। जब भी आते हैं तो कहते है, वो मर चुका है और आज भी एक डेड बॉडी सड़क पर एंबुलेंस से फेंक दी गई। वहीं, प्रशासन सभी बातों पर लीपापोती कर रहा है।
एसडीएम का कहना है कि हम सभी लोगों को अंदर जाने नहीं दे सकते और रहा सवाल अंदर फोन उठाने का तो डॉक्टर सभी का इलाज कर रहे हैं। इसलिए जो लैंडलाइन नंबर जारी किया गया था, उस पर कोई सूचना बाहर नहीं आ पा रही है।