Publish Date - May 27, 2021 / 05:18 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST
मंडला: कोरोना से हुई मौतों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है, ये खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि BMO सुरेंद्र बरकड़े ने किया है। BMO ने बताया है कि सिर्फ नैनपुर ब्लॉक में ही कोरोना से 35 से अधिक मौतें हुई है। जबकि स्वास्थ्य विभाग के डेली बुलेटिन में कोरोना से सिर्फ 17 मौतें ही बताई गई।
बता दें कि BMO का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे नैनपुर के समाज सेवी ओम चौरसिया से मौतों के आंकड़ों को लेकर चर्चा कर रहे हैं। वहीं अब मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी मामले की जांच की बात कह रहे हैं। वहीं इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस प्रदेश सचिव ने दावा किया है कि जिले में 5 सौ से अधिक मौत हुई है, तो वहीं बीजेपी इस राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश बता रही है।