मेडिकल बुलेटिन: प्रदेश में आज 45 कोरोना मरीजों की मौत, ​2304 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि

मेडिकल बुलेटिन: प्रदेश में आज 45 कोरोना मरीजों की मौत, ​2304 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि

  •  
  • Publish Date - September 24, 2020 / 03:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश में आज ​2304 नए संक्रमित मरीजों की पहचान स्वास्थ्य विभाग ने की है। नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 15 हजार 361 हो गई है। दूसरी ओर राहत की खबर यह है कि आज 2327 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।

Read More: जिला प्रशासन एवं समाज की अपील पर नर्म पड़े NHM कार्यकर्ता, कल से लौटेंगे 261 कर्मचारी

सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई। प्रदेश में अब तक 90 हजार 495 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग जीतकर अपने घर लौटे हैं। वहीं प्रदेश में आज 45 संक्रमितों की मौत हो गई। जिसके बाद अब मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2122 हो गया है।

Read More: PWD के कार्यपालन अभियंताओं की बैठक, भवन एवं सड़क निर्माण के लंबित 637 निरीक्षण प्रतिवेदन का शीघ्र निराकरण के निर्देश

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 22 हजार 744 हो गई है। बता दें कि प्रदेश में पहले के मुकाबले अब तेजी से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं।

Read More: श्रीनगर में एडवोकेट बाबर कादरी की गोली मारकर हत्या, अज्ञात बंदूकधारियों ने दिया वारदात को अंजाम