मेडिकल बुलेटिन: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 2 हजार के पार, आज ​2523 नए मरीजों की पुष्टि

मेडिकल बुलेटिन: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 2 हजार के पार, आज ​2523 नए मरीजों की पुष्टि

  •  
  • Publish Date - September 21, 2020 / 02:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश में आज ​2523 नए संक्रमित मरीजों की पहचान स्वास्थ्य विभाग ने की है। नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 81 हजार 167 हो गई है। दूसरी ओर राहत की खबर यह है कि आज 2244 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।

Read More: स्कूली बच्चों को 63 दिनों का मिलेगा राशन, सीएम भूपेश बघेल ने जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए निर्देश

सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई। प्रदेश में अब तक 83 हजार 618 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग जीतकर अपने घर लौटे हैं। वहीं प्रदेश में आज 37 संक्रमितों की मौत हो गई। जिसके बाद अब मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2007 हो गया है।

Read More: भाजपा सांसदों की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात पर विकास तिवारी का तंज, कहा- ये रस्म है फोटोबाजी की

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 22 हजार 544 हो गई है। बता दें कि प्रदेश में पहले के मुकाबले अब तेजी से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं।

Read More: डॉ राजेश कुमार पाठक होंगे रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी के नए कुलपति, राज्यपाल अनुसुइया ने की नियुक्त