भोपाल: सरकार तीन साल बाद गौण खनिजों को छोड़कर अन्य खनिजों की रॉयल्टी में 10 से 15 फीसदी बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि कमलनाथ सरकार ने संगमरमर, ग्रेफाइड को छोड़कर अन्य संसाधनों की रॉयल्टी की दरों में बढ़ोतरी करेगी। हालांकि अभी इस प्रस्ताव पर सरकार ने अंतिम मुहर नहीं लगाई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इस प्रस्ताव पर अगली कैबिनेट बैठक में मुहर लग सकती है।
Read More: खुद को रायपुर एसपी बताकर युवक ने वकील को लगाया चूना, ब्लैकमेल कर ऐंठ लिए पैसे
मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश सरकार ने पिछले तीन साल से ण खनिज की रॉयल्टी और भू-भाटक की दर में वृद्धि नहीं की है। वहीं, मौजूद अर्थव्यवस्था की स्थिति को देखते हुए कमलनाथ सरकार ने गौण खनिजों की रॉयल्टी की दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया है। रेत की खदानों की ऑनलाइन नीलामी की जा रही है। इससे छह सौ करोड़ रुपए सरकार को मिलने की उम्मीद है।