भोपाल: मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार एक बार फिर मेधावी छात्रों को बड़ा सौगात देने की तैयारी कर रही है। शिवराज सरकार ने 12वीं परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को 25 हज़ार और प्रशस्ति पत्र देने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि इस योजना का लाभ शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित 12वीं की मुख्य परीक्षा में उत्कृष्टता प्रदर्शित करने वाले विद्यार्थियों को मिलेगा।
मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश सरकार ने एक बार फिर मेधावी छात्रों को दिए जाने वाले ‘लैपटॉप प्रदाय योजना’ को फिर से शुरू कर रही है। इस योजना के तहत 12वीं कक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को 25 हज़ार और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। योजना का लाभ नियमित एवं स्वाध्यायी दोनों प्रकार के विद्यार्थियों को मिलेगा।
Read More: मानवता हुई शर्मसार, मासूम बच्ची की रेप के बाद हत्या, चचेरे भाई ने दिया वारदात को अंजाम