भोपाल: लगभग एक सप्ताह के हड़ताल के बाद जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल खत्मकर कर काम पर वापस लौट गए। वहीं दूसरी ओर सरकार ने भी जूडा की मांगों को गंभीरता से लेते हुए स्टाइपेंड बढ़ाने का आदेश जारी किया है। बताया जा रहा है कि सरकार ने PG, डिप्लोमा, सुपर स्पेशलिटी, सीनियर और सीनियर रेसिडेंट्स का स्टाइपेंड बढ़ाए हैं। वहीं, सरकार ने यह भी कहा है कि जूडा का स्टाइपेंड हर साल कंज्यूमर प्राइज इंडेक्स के आधार पर भी बढ़ोतरी होगी। इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने आदेश जारी कर दिया है।
बता दें कि देर रात 2 बजे जुडा प्रतिनिधियों ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्ववास सारंग से मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्होंने हड़ताल वापस लेने का ऐलान कर दिया था। ज्ञात हो कि जूडा की सबसे बड़ी मांग मानदेय में 24 फीसद तक बढ़ोतरी थी।
Read More: पीएम मोदी ने मुफ्त वैक्सीनेशन, राशन सहित किया ये ऐलान, जानिए उनके संबोधन की 10 अहम बातें