अब विधानसभा में इन शब्दों का प्रयोग नहीं कर पाएंगे विधायक, लागू होगी शब्दों की आचार संहिता

अब विधानसभा में इन शब्दों का प्रयोग नहीं कर पाएंगे विधायक, लागू होगी शब्दों की आचार संहिता

  •  
  • Publish Date - March 11, 2021 / 01:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा में विधायकों को अपनी बात रखते वक्त अब भाषा की मर्यादा में रहना होगा। विधानसभा में शब्दों की आचार संहिता लगाने जा रही है। सदन की कार्यवाही के दौरान अब बंटाधार, पप्पू, फेंकू, मामू, मंदबुद्धि और झूठा जैसे शब्दों का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा।

Read More: छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन का हल्ला बोल, 12 को 40 हजार से ज्यादा सहायक शिक्षक सीएम हाउस का करेंगे घेराव

दरअसल कई बार विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के दौरान असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हैं। अध्यक्ष अपने अधिकार का प्रयोग कर ऐसे शब्दों को कार्यवाही से विलोपित करते हैं, लेकिन अब ऐसे शब्द का इस्तेमाल नहीं हो सकेंगे। विधानसभा की अनुशासनात्मक समिति अप्रैल में विधायकों के ट्रेनिंग सेशन से पहले सूची बनाएगी। विधानसभा सचिवालय विधानसभा में सही व्यवहार के लिए विधायकों को ट्रेंड करने के लिए कोड ला रहा है। विधायकों को शब्दों की सूची भी प्रदान की जाएगी, जिसका उपयोग विधानसभा में वर्जित रहेगा।

Read More: कई इलाकों में लगाया जा जाएगा सख्त लॉकडाउन, बैठक के बाद जारी होगा निर्देश, इस राज्य के मुख्यमंत्री ने कही ये बात