सरकार ने सभी पुलिसकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों की छुट्टी पर लगाई रोक, जानिए क्या है वजह

सरकार ने सभी पुलिसकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों की छुट्टी पर लगाई रोक, जानिए क्या है वजह

  •  
  • Publish Date - November 1, 2019 / 02:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

भोपाल: राम मंदिर मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि सुप्रीम कोर्ट जल्द से जल्द अपना फैसला सुना सकती है। वहीं, दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट के संभावित फैसले को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है। सरकार ने फैसले के बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मचारियों और प्रशासनिक अधिकारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है। बता दें बीते पुलिस विभाग ने एक एडवाजरी जारी कर पुलिस विभाग को अलर्ट रहने का निर्देश दिया था। साथ ही सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया था।

Read More: हनीट्रैप मामले में दोनों आरोपितों की बेल याचिका खारिज, एक ने पिता की अंतिम क्रिया तो दूसरी ने बच्चे को स्कूल में दाखिला के लिए मांगी थी बेल

ज्ञात हो कि इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने भी राम मंदिर के संभावित फैसले को देखते हुए प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी 30 नवंबर तक रद्द कर दी थी। साथ ही राम मंदिर मामले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर अयोध्या में पहले ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। यहां सेना के 10 कंपनियों को तैनात किया गया है। साथ ही अयोध्या में धारा 144 लागू कर दिया गया है।

Read More: मध्यप्रदेश राज्य स्थापना दिवस पर लाल परेड मैदान में होंगे ये सांस्कृतिक कार्यक्रम, तीन दिवसीय राज्योत्सव का आगाज

गौरतलब है कि राम मंदिर मामले में लगातार 40 दिन सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। मामले में उम्मीद की जा रही है कि 20 नवंबर तक फैसला आ सकता है।

Read More: 8 घंटे का सफर और पीने के लिए यात्रियों को मिलेगा महज आधा लीटर पानी, रेलवे ने लागू किया नया नियम

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/gpKHG_MaiZE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>