मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर ज्योतिरादित्य सिंधिया से कहा- घर छोड़कर मत जाओ, कहीं घर न मिलेगा…

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर ज्योतिरादित्य सिंधिया से कहा- घर छोड़कर मत जाओ, कहीं घर न मिलेगा...

  •  
  • Publish Date - March 11, 2020 / 08:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए एक और ट्वीट किया है। कांग्रेस ने घर छोड़कर नहीं जाने की अपील की है। लिखा है कि याद बहुत आयेंगे,रिश्तों के ये लम्बे बरस,साया जब वहाँ कोई, सर पर न मिलेगा। बता दें कि कांग्रेस आज ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोड़ने को लेकर लगातार ट्वीट कर रहे हैं।

Read More News: सरकार बचाने महाकाल की शरण में कांग्रेस, विशेष पूजा-अर्चना कर संकट टालने की प्रार्थना

इससे पहले कांग्रेस ने सिंधिया को 18 साल के कार्यकाल में दिए गए प्रमुख पदों की याद दिलाई। जिसमें सिंधिया जी की 18 साल की राजनीति में कांग्रेस ने : – 17 साल सांसद बनाया – 2 बार केंद्रीय मंत्री बनाया – मुख्य सचेतक बनाया – राष्ट्रीय महासचिव बनाया – यूपी का प्रभारी बनाया – कार्यसमिति सदस्य बनाया – चुनाव अभियान प्रमुख बनाया – 50+ टिकट, 9 मंत्री दिए।
फिर भी मोदी-शाह की शरण में ?

Read More News: कोरोना वायरस का असर, आईपीएल टी-20 को रद्द करने की मांग, मामला पहुं

सिंधिया बीजेपी में होंगे शामिल

कांग्रेस पार्टी से नाता तोड़ने के बाद आज ज्योतिरादित्य सिंधिया कुछ समय बाद बीजेपी में शामिल होंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय में भाजपा की सदस्यता लेंगे। सदस्यता लेने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी दफ्तर के लिए रवाना हो गए है। वहीं खबर है कि सदस्यता लेने के बाद सिंधिया मीडिया के सामने आ सकते हैं। सिंधिया कल शाम 4 बजे भोपाल आएंगे। इसके बाद 13 मार्च को राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

Read More News: मैं ‘मोदी’ को खरीद सकता हूं, पीएम के खिलाफ कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल, देखिए और क्या कहा