भोपाल: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश के कई राज्यों में प्रदर्शन लगातार जारी है। वहीं, कुछ राज्यों में हिसंक प्रदर्शन का भी दौर लगातार जारी है। हिंसक प्रदर्शन के चलते उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में एक दर्जन से अधिक नगरिकों की मौत हो चुकी है और कई दर्जन से अधिक नागरिक घायल हो चुके हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि अब सीएए के विरोध की आग मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल तक पहुंच चुकी है। कांग्रेस पार्टी इस कानून के विरोध में सीएम कमलनाथ की अगुवाई में 25 दिसम्बर को सद्भावना मार्च की तैयारी कर रही है।
सद्भावना मार्च को लेकर सोमवार दोपहर तीन बजे प्रदेश कांग्रेस नेताओं की बैठक बुलाई गई है। बैठक में प्रदेशभर के सभी नेता शामिल होंगे। बैठक के दौरान 25 दिसम्बर को आयोजित होने वाली सद्भावना रैली को लेकर चर्चा की जाएगी। बताया जा रहा है कि सद्भावना रैली रंगमहल से मिंटो हॉल स्थित गांधी प्रतिमा तक निकाली जाएगी।