एक बार फिर 15 अगस्त 2020 को कमलनाथ करेंगे मुख्यमंत्री के तौर पर ध्वजारोहण, लेंगे परेड की सलामी: कांग्रेस

एक बार फिर 15 अगस्त 2020 को कमलनाथ करेंगे मुख्यमंत्री के तौर पर ध्वजारोहण, लेंगे परेड की सलामी: कांग्रेस

  •  
  • Publish Date - March 20, 2020 / 03:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। इसके बाद से जहां भाजपा में खुशियों का महौल बना हुआ है, तो कांग्रेस में गम का महौल बना हुआ है। कमलनाथ के इस्तीफे के बाद महाधिवक्ता ने भी अपना इस्तीफा सौप दिया है। इसी बीच मध्यप्रदेश कांग्रेस का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल प्रदेश कांग्रेस ने दावा किया है कि 15 अगस्त 2020 को कमलनाथ एक बार फिर मुख्यमंत्री के तौर पर झंडारोहण करेंगे।

Read More: कोरोनावायरस के चलते 21 मार्च रात 12 बजे से 22 मार्च रात 10 बजे तक नहीं चलेगी एक भी ट्रेन, रेलवे ने लिया फैसला

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने अधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर ट्वीट किया कि 15 अगस्त 2020 को कमलनाथजी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। ये बेहद अल्प विश्राम है। इसके साथ ही कांग्रेस ने अपने इस ट्वीट को संभाल कर रखने की सलाह दी है।

Read More: 15 मार्च को मुम्बई से रायपुर विमान संख्या AI-651 से आने वाले यात्रियों से अपील, होम आइसोलेशन में रहें यात्री, एक यात्री निकला कोरोना पॉजिटिव

इससे पहले बीजेपी नेता पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यवाहक मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने सीएम हाउस पहुंचे। यहां दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट तक चर्चा हुई। कमलनाथ के इस्तीफा देने के बाद दोनों नेताओं के बीच पहली बार मुलाकात हुई है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और कार्यवाहक सीएम कमलनाथ के बीच यहां करीब 20 मिनट चर्चा हुई, लेकिन मीडिया से शिवराज ने इस विषय में चर्चा नहीं की, वे सिर्फ मीडिया का हाथ जोड़कर अभिवादन किया और निकल गए।

Read More: कोरोनावायरस के चलते 6 ट्रेनें रद्द, प्लेटफार्म टिकट के लिए अब देना होगा 50 रुपए