भोपाल: सियासी खलबली के बीच मध्यप्रदेश में कल से बजट सत्र शुरू होने वाला है। बजट सत्र से पहले भाजपा कांग्रेस दोनों दलों के नेताओं की बैठक लगातार जारी है। कल बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण के बाद कमलनाथ सरकार को सदन में बहुमत पेश करना होगा। बजट सत्र से पहले दोनों दलों के नेताओं की जुबानी जंग लगातार जारी है। इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि जिन 16 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है, उन्हें अपनी जान का खतरा है। उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह सिंधिया के काफिले पर हमला हुआ था, उसी प्रकार विधायकों को अपनी जान का खतरा नजर आ रहा है। विधानसभा में सरकार को फ्लोर टेस्ट देना ही होगा।
Read More: कोरोना को लेकर IBC24 के खिलाफ भ्रामक प्रचार, फेक न्यूज का खंडन करता है हमारा चैनल
वहीं, दूसरी ओर कोरोनावायरस को लेकर भी प्रदेश में अफरातफरी मची हुई है। हालात को देखते हुए स्पीकर ने बजट सत्र को लेकर जरूरी निर्देश जारी किया है। स्पीकर एनपी प्रजापति ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि विधानसभा का बजट सत्र होगा। स्पीकर प्रतापति ने सदन की सभी दीर्घाओं के प्रवेश पत्र पर रोक लगा दी है। जारी निर्देश के अनुसार मंत्रियों, विधायकों, सचिवालय स्टाफ, सुरक्षा कर्मियों एवं पत्रकारों के अलावा किसी को सदन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं, विधायकों, सुरक्षा कर्मियों, पत्रकारों और स्टाफ को मास्क पहनने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सभी दीर्धाओं में सेनेटाइजर रखवाया जा रहा है।