13 साल से फरार दो सिमी आंतकियों को ATS की टीम ने दबोचा, देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप

13 साल से फरार दो सिमी आंतकियों को ATS की टीम ने दबोचा, देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप

  •  
  • Publish Date - December 13, 2019 / 01:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश एटीएस की टीम को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एटीएस की टीम ने दो सिमी आतंकियों को धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि पुलिस को इन दोनों की लंबे समय से तलाश थी। दोनों आरोपियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल दोनों आतंकियों से एटीएस की टीम पूछताछ कर रही है।

Read More: अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने वित्त मंत्री ने बताया ये प्लान, केवी सुब्रमण्यम बोले- विनिवेश पर फोकस कर रही सरकार

मिली जानकारी के अनुसार एटीएस की टीम ने 13 साल से फरार दो सिमी आतंकियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकियों का नाम एजाज और इलियास बताया गया है। एटीएस की टीम ने एजाज को बुरहानपुर और इलियास को दिल्ली से गिरफ्तार ​किया है।

Read More: अमर अग्रवाल ने किया नगरीय निकाय चुनाव में बहमत का दावा, कहा- दो से तीन के भीतर जारी होगा भाजपा का संकल्प पत्र

देशविरोधी गतिविधियों में शामिल थे शामिल
एजाज और इलियास की तलाश पिछले 13 साल से जारी थी। दोनों आतंकवादी पर आरोप है कि ये मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। फिलहाल दोनों को एटीएस की टीम गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

Read More: सोने की कीमतों में एक सप्ताह के भीतर आई 232 रुपए की कमी, जानिए क्या है प्रति 10 ग्राम का भाव