मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, 7 दिन में 5 बैठकें, सरकार पेश कर करेगी अनुपूरक बजट

मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, 7 दिन में 5 बैठकें, सरकार पेश कर करेगी अनुपूरक बजट

  •  
  • Publish Date - December 17, 2019 / 01:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा को शीकालीन सत्र आज यानी 17 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। सत्र 17 दिसंबर से 23 दिसंबर तक चलेगा। सात दिवसीय शीतकालीन सत्र में पांच बैठकें होंगी वहीं, सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी। सदन की शुरूआत में आज प्रदेश के दिवंगत नेताओं पूर्व मुख्यमंत्रियों कैलाश जोशी व बाबूलाल गौर को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित होने की संभावना है।

Read More: पंधी में आज पंच-सरपंच और किसान सम्मेलन, सीएम भूपेश बघेल होंगे शामिल, देंगे करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात

मिली जानकारी के अनुसार शीकालीन सत्र के दौरान मध्यप्रदेश सरकार 2019-20 का अनुपूरक बजट पेश करेगी। बताया जा रहा है कि यह मध्यप्रदेश सरकार का सबसे बड़ा अनुपूरक बजट होगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि कमलनाथ सरकार 23 हजार करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश कर सकती है।

Read More: प्रदेश सरकार के एक साल पूरे होने पर जश्न की तैयारी, दुल्हन की तरह सजाया गया राजीव भवन

सात दिन का सत्र, 2125 प्रश्न
सात दिवसीय ​शीतकालीन सत्र के लिए सदन में 2125 लिखित लगाए गए हैं। पत्रों के माध्यम से कई मुद्दों पर जानकारी मांगी गई है। शीतकालीन सत्र के लिए 300 ध्यानाकर्षण, 20 स्थगन प्रस्ताव, 22 अशासकीय संकल्प, 93 शून्यकाल के माध्यम से विधायक राज्य के विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे।

Read More: ‘तानसेन समारोह-2019’ की पूर्व संध्या पर ‘गमक’ का आयोजन, गजल गायक तलक अजीज ने बांधा समां