भूपेश बघेल की माता बिंदेश्वरी देवी की तबियत बिगड़ी, सीएम पहुंचे अस्पताल

भूपेश बघेल की माता बिंदेश्वरी देवी की तबियत बिगड़ी, सीएम पहुंचे अस्पताल

  •  
  • Publish Date - June 27, 2019 / 03:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल गुरुवार रात अपनी मां बिंदेश्वरी से मुलाकात करने अस्पताल पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि उनकी हालत पहले से जयादा गंभीर हो गई है। बिंदेश्वरी देवी का ब्लड सेम्पल जांच के लिए दिल्ली भेजा गया था, लेकिन कोई खास निष्कर्ष सामने नहीं आया। बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार को उनके बेहतर स्वस्थ्य के लिए राजधानी रायपुर के मंदिरों में पूजा अर्चना की थी।

Read More: लोकसभा चुनाव की हार को लेकर सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान, राहुल गांधी के इस्तीफे को लेकर भी कही ये बड़ी बात

बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माता बिंदेश्वरी बघेल की हालात स्थिर लेकिन चिंताजनक बनी हुई है। बुधवार सुबह नियमित वायुयान सेवा से उनका ब्लेड सैंपल टेस्ट के लिए दिल्ली भेजा गया है, ताकि उनके इलाज में दवाओं का निर्धारण किया जा सके।

जिला शिक्षा अधिकारी की बड़ी कार्रवाई, 96 शिक्षकों को थमाया नोटिस, 2 निलंबित

कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने बताया कि रामकृष्ण केयर अस्पताल के डॉ संदीप दवे, डॉ अब्बास नकवी, डॉ संजय शर्मा, डॉ प्रभास चौधरी, डॉ विशाल और अन्य डॉक्टर्स की टीम सतत निगरानी रखे हुए है। इससे पहले सोमवार देर रात दिल्ली से तीन विशेषज्ञ डॉक्टरों प्रवीण गुप्ता, संदीप दीवान और सौरभ पोखरियाल की एक टीम रायपुर पहुंची।

Read More: अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जूनियर डॉक्टर, 28 जून को बंद रहेंगी इमरजेंसी सेवाएं

दिल्ली से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों के चेकअप के बाद रामकृष्ण केयर अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ संदीप दवे ने जानकारी दी कि दिल्ली से आई टीम ने पूरी तरीके से माताजी का चेकअप किया है और सीएम के साथ भी चर्चा की है।