रायपुर: छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में नामाकंन वापसी के आखिरी दिन सोमवार को कई जगहों पर बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए। अलग-अलग जिलों में नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की संख्या की बात करें तो रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों में 603 उम्मीदवारों में से 178 ने नाम वापस लिया.. जिसके बाद कांग्रेस, BJP और निर्दलीय मिलाकर कुल 426 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं।
वहीं, प्रदेश के अन्य नगरीय निकायों की बात करें तो सूरजपुर में चुनाव मैदान में 253 प्रत्याशी बचे हैं। सरगुजा में अब 214 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। धमतरी में 376, राजनांदगांव में 520, नारायणपुर में 49, कांकेर में 261, दंतेवाड़ा में 278, बीजापुर में 50 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
Read More: भाजपा के वरिष्ठ नेता और शरद पवार की मुलाकात के बाद कयासों के बाजार गर्म