नगरीय निकाय चुनाव के सैकड़ों उम्मीदवारों ने छोड़ा चुनावी मैदान, जानिए कहां, कितने उम्मीदवारों लड़ेंगे चुनाव

नगरीय निकाय चुनाव के सैकड़ों उम्मीदवारों ने छोड़ा चुनावी मैदान, जानिए कहां, कितने उम्मीदवारों लड़ेंगे चुनाव

  •  
  • Publish Date - December 10, 2019 / 07:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में नामाकंन वापसी के आखिरी दिन सोमवार को कई जगहों पर बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए। अलग-अलग जिलों में नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की संख्या की बात करें तो रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों में 603 उम्मीदवारों में से 178 ने नाम वापस लिया.. जिसके बाद कांग्रेस, BJP और निर्दलीय मिलाकर कुल 426 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं।

Read More: बड़ा झटका! प्याज के बाद अब कुकिंग ऑयल की कीमतों में तेजी, खाने-पीने वाली डिशेज भी होगी महंगी

वहीं, प्रदेश के अन्य नग​रीय निकायों की बात करें तो सूरजपुर में चुनाव मैदान में 253 प्रत्याशी बचे हैं। सरगुजा में अब 214 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। धमतरी में 376, राजनांदगांव में 520, नारायणपुर में 49, कांकेर में 261, दंतेवाड़ा में 278, बीजापुर में 50 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

Read More: भाजपा के वरिष्ठ नेता और शरद पवार की मुलाकात के बाद कयासों के बाजार गर्म