मोदी को भाया MP मॉडल…दूसरे राज्यों को दी अपनाने की नसीहत, जानिए क्या है ‘शिव’ का प्लान

मोदी को भाया MP मॉडल...दूसरे राज्यों को दी अपनाने की नसीहत, जानिए क्या है 'शिव' का प्लान

  •  
  • Publish Date - May 18, 2021 / 05:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

भोपाल: कोरोना को लेकर पूरे देश में हालात बेकाबू हैं लेकिन मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के दूरदर्शी फैसलों के कारण हालात में लगातार सुधार हो रहा है। मुख्यमंत्री की सामुदायिक सहभागिता का ही नतीजा है कि प्रदेश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट लगातार कम हो रहा है और मुख्यमंत्री के इसी सामुदायिक सहभागिता के फार्मूले की खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ कि उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जिले से लेकर पंचायत तक समाज के हर वर्ग को जोड़ना एक अच्छी कोशिश है, जिसका नतीजा आज सबके सामने हैं। प्रधानमंत्री ने दूसरे राज्यों से इस मॉडल को अपनाने की सलाह भी दी है।

<<*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देश के इकलौते सीएम है जिन्होंने सड़कों पर आकर लोगों से मॉस्क लगाने की अपील कि, दरअसल ये एक शुरुआत थी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सत्याग्रह पर भी बैठे और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को आम आदमी से जोड़ दिया। जनचेतना को मुख्यमंत्री ने पंचायत स्तर तक पहुंचाने के लिए बहुत ही व्यापक स्तर पर रणनीति तैयार की। जिला स्तरीय क्राइसिस मैंनेजमेंट ग्रुप का गठन किया गया जिसमें सांसद, विधायकों के अलावा दूसरे नेता और चिकित्सकों को शामिल किया गया। 125 ब्लॉक स्तर पर संकट प्रबंधन समूह तैयार किए गए जिसमें करीब 1676 सदस्य शामिल हैं। इस प्रकार 20061 ग्राम संकट प्रबंधन समूह बनाए गए जिसमें करीब दो लाख सदस्य है। नगरीय क्षेत्र में अब तक करीब 5000 वार्ड संकट प्रबंधन समूह का गठन किया जा चुका है। जाहिर तौर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिस तरह से माइक्रो लेवल पर प्लानिंग की उसका ही नतीजा है कि समाज का हर वर्ग कोरोना से निपटने के लिए एक साथ खड़ा है।

Read More: छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत का आंकड़ा 12 हजार के पार, आज 6 हजार 477 नए संक्रमितों की पुष्टि

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस योजना का सबसे बड़ा फायदा ये हुआ है कि जिस जगह की जैसी परिस्थिति है वैसी योजना बनाई गई। इसके अलावा स्थानीय लोगों की सहभागिता के कारण नियमों के पालन में भी काफी सुविधा रही। सामाजिक और स्वंयसेवी संगठनों के कारण प्रशासनिक अमले पर भी दबाव कम हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मैं कोरोना वालेंटियर अभियान भी शुरु किया जिसके कारण कई लोग खुद आगे आए।

Read More: चूहे ने कुतर दिया 22 दिन के नवजात के पैर का अंगूठा और एड़ी, अस्पताल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही

बात सियासत की नहीं नीति और योजना की है, जिसे मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लागू किया और प्रधानमंत्री की तारीफ हासिल की। मुख्यमंत्री का सामुदायिक सहभागिता का मॉडल अब अगले कुछ दिनों में दूसरे प्रदेशों में भी देखने को मिलेगा। मुमकिन है केंद्र सरकार इस पहल के आधार पर जन सहभागिता से जुड़ा कोई बड़ा कार्यक्रम शुरु करें।

Read More: cgbse 10th result: 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम 19 मई को, स्कूल शिक्षा मंत्री सुबह 11 बजे जारी करेंगे रिजल्ट, जानिए कहां देख पाएंगे छात्र