भोपाल: मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के ऐलान के साथ ही चुनावी सरगर्मी चरम पर है। जहां एक और राजनीतिक दलों के नेता चुनावी क्षेत्रों का दौरा कर जनता को अपने पक्ष में वोट करने अपील कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में बसपा विधायक रामबाई का बड़ा बयान सामने आया है। रामबाई ने कहा है कि एक बार सत्ता आने दो बता देंगे सरकार क्या होती है। इसके साथ ही उन्होंने मायावती को किंगमेकर होने का दावा किया है।
दरअसल चुनाव की तारिखों का ऐलान किए जाने के बाद विधायक रामबाई ने दावा करते हुए कहा है कि बसपा उपचुनाव में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। उपचुनाव में बसपा सुप्रीमो मायावती किंगमेकर होंगी। 15 सीटों में हम जीत गए तो हमारी सरकार बनेगी, फिर हम बताएंगे कि सरकार क्या होती है।
उन्होंने आगे कहा है कि जो पार्टी समर्थन देगी उसके सहयोग से हमारा सीएम बनेगा। जनता एक बार बीएसपी को जरूर जिताएं। जो सिर्फ घोषणाएं होती हैं वो पूरी भी होंगी। हम चाहते हैं इस बार सरकार बीएसपी की बने। वहीं, उन्होंने कमलनाथ सरकार के दौरान किए गए किसान कर्जमाफी को लेकर कहा कि मैं झूठ नहीं बोल सकती किसानों का कर्ज माफ हुआ है।