बैकुंठपुर: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कुपोषण दूर करने चलाई जा रही सुपोषण अभियान का सोनहत में शुभारंभ करते हुए विधायक गुलाब कमरो की जुबान फिसल गई। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सुपोषण मिटाने के लिए योजना चला रही है। बता दें कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर सीएम भूपेश बघेल ने पूरे प्रदेश में सुपोषण अभियान चलाने का फैसला लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने सुपोषण अभियान की शुरुआत की। इस दौरान गुलाब कमरो के साथ इलाके के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गौरतलब है कि सीएम भूपेश बघेल ने महात्मा गांधी की 15वीं जयंती पर पूरे प्रदेश में सुपोषण अभियान की शुरुआत की है। इस योजना के तहत प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि पूरे राज्य की गर्भवती महिलाओं को सुपोषित भोजन दिया जाए ताकी गर्भ में पल रहा बच्चा कुपोषित न हो। वहीं, प्रदेश के आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों को भी सुपोषित भोजन दिया जाएगा, ताकि उन्हें सुपोषित किया जा सके।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/u2urP_aPN7Y” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>