विधायक गुलाब कमरो ने किसानों से कहा- अफवाहों पर ध्यान न दें, 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से ही खरीदा जाएगा धान

विधायक गुलाब कमरो ने किसानों से कहा- अफवाहों पर ध्यान न दें, 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से ही खरीदा जाएगा धान

  •  
  • Publish Date - December 13, 2019 / 03:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

बैकुंठपुर: छत्तीसगढ़ में धान के समर्थन मूल्य को लेकर किसानों में अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। किसानों को अभी भी इस बात की चिंता सता रही है कि सरकार अपने किए वादे यानी 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदेगी या नहीं? हालांकि सीएम भूपेश बघेल कई बार मीडिया के सामने इस बात का ऐलान चुके हैं कि किसी भी हालत में सरकार 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से ही धान खरीदेगी, किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।

Read More: नगरीय निकाय चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले 4101 लोगों पर कार्रवाई, दो को किया जिला बदर

किसानों की चिंता को लेकर भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए एक बार फिर उन्हें 2500 रुपए की दर से धान खरीदी की आश्वासन दिया है। गुलाब कमरो ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि किसान दीवार पर लिखी बातों पर ध्यान न दें, हम किसानों को 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से ही भुगतान करेंगे। किसानों में कहीं कोई नाराजगी नहीं है। कोचियों को पकड़ने का काम किया जा रहा था। कार्रवाई में देरी हुई पर घोषणा पत्र के मुताबिक धान का भुगतान किया जाएगा।

Read More: राहुल गांधी के रेप इन इंडिया वाले बयान पर नितिन गडकरी बोले- ये देश के लिए ही नहीं पार्टी के लिए भी दुर्भाग्यपूर्ण

छोटे किसानों का शत प्रतिशत धान खरीदा जाएगा
दूसरी ओर सीएम भूपेश बघेल ने छोटे किसानों को भी बड़ी राहत दी है। भूपेश बघेल ने गुरुवार को ऐलान किया था कि छोटे किसानों के लिए 15 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदने की बाध्यता नहीं रहेगी। छोटे किसान अपना शत-प्रतिशत धान बेच सकेंगे।

Read More: किसानों को केंद्र सरकार से बड़ी राहत, 2.88 लाख मीट्रिक टन यूरिया के अतिरिक्त आबंटन को मिली मंजूरी