कोरिया: छत्तीसगढ़ में बिजली कटौती की समस्या को लेकर प्रदेश की जनता लंबे समय से हलाकान है। प्रदेश के नेताओं और जनप्रतिनिधियों को रोजाना बिजली कटौती की शिकायतें मिलती है। ऐसा ही एक मामला कोरिया जिले से सामने आया है, जहां बिजली कटौती की शिकायत मिलने पर विधायक गुलाब कमरो ने बिजली अधिकारी को जमकर फटकार लगाई है। साथ ही जल्द ही विद्युत व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा है कि लापरवाही करने वाले अधिकारियों को तत्काल निलंबित कर दिया जाएगा।
Read More: टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री की हो सकती है छुट्टी, BCCI ने मंगवाए इन पदों के लिए आवेदन
मिली जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के जनकपुर इलाके से लंबे समय से बिजली कटौती की शिकायत मिल रही थी। शिकायत के आधार पर विधायक कमरो ने मंगलवार को इलाके के बिजली ऑफिस पहुंचकर बिजली अधिकारी को जमकर फटकार लगाई। बताया जा रहा है कि इलाके में सोमवार से बिजली बंद है।
बिजली अधिकारियों ने विधायक गुलाब कमरो को बताया कि सोमवार हुई बारिश के चलते कुछ स्थानों की लाइन में फाल्ट आया है। इस बात की जानकारी अंबिकापुर ऑफिस में दे दी गई है। अंबिकापुर से बिजली विभाग की टीम आते ही लाइन जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा। इसके बाद लोागों को बिजली मिलने लगेगी।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/JTmqMGJbsmc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>